Add To collaction

हिंदी कहानियां - भाग 58

एक बार अकबर ने दरबारियों से पूछा, “मैंने देखा है कि जब आप किसी को कुछ देते हैं तो, देने वाले का हाथ, लेने वाले के हाथ से ऊपर होता है। क्या आप ऐसी कोई घटना जानते हैं कि उसमे उल्टा होता है?”


सभी ने नहीं कहा, “नहीं, ऐसा कोई तरीका नहीं है।“

लेकिन बीरबल असहमत थे।

बीरबल बोले, “जब आप किसी को तंबाकू देते हैं तो लेने वाला देने वाले कि खुली हथेली में ऊपर से उठता है।“

सभी ने बीरबल का जवाब सुनकर तुरंत ताली बजानी शुरू कर दी एवं राजा अकबर ने भी बीरबल की तारीफ़ की

   0
0 Comments